चाय की छन्नी हो गई है बुरी तरह से काली, मिनटों में इन टिप्स से चमकाएं

Ritika
Jul 14, 2024

चाय पीना अधिकतर लोगों को पीना खूब पसंद होता है. चाय के बर्तन साफ करना भी बेहद ही मुश्किल है.

चाय छन्नी का कालापन दूर करना आसान नहीं होता है और लोग इससे ही परेशान रहते हैं.

आज आपको बताते हैं कैसे आप चाय छन्नी का कालापन दूर कर सकते हैं कुछ टिप्स से.

चाय छन्नी का कालापन दूर करने के लिए अगर आपकी स्टील की छन्नी है, तो उसको नींबू की मदद से साफ कर सकते हैं.

प्लास्टिक की छन्नी को साफ करने के लिए स्क्रबर से छन्नी को स्क्रब करके गर्म पानी में नींबू डालकर छन्नी को भिगोकर साफ करें.

बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर छन्नी पर लगाकर अच्छे से रगड़े.

टूथब्रश से स्क्रब करने पर भी छन्नी का कालापन चुटकियों में दूर हो जाएगा.

अगर कालापन ज्यादा नहीं है, तो आपको नींबू रगड़ना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story