घर में छिपे कॉकरोच से हो गए हैं परेशान, इन आसान टिप्स से पाएं छूटकारा

Ritika
Dec 23, 2023

कॉकरोच का आतंक

कॉकरोच का आतंक एक बार घर पर आ जाए तो पीछा छूटाना काफी कठिन हो जाता है.

कॉकरोच का झुंड

कॉकरोच का झुंड घर के हर कोनों- कोनों में होता है. काफी चीजें करने के बाद भी भागते नहीं है.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को आप कॉकरोच को भगाने के लिए कर सकते हैं. इसको हर कोनों कोनों में डाल लें.

विनेगर

जहां-जहां भी कॉकरोच छिपे हुए हैं वहां पर आप विनेगर को डाल सकते हैं.

गर्म पानी में विनेगर

गर्म पानी में विनेगर को डालकर कॉकरोच वाली जगह में छिड़क दें.

नींबू और बेकिंग सोडा

पानी में नींबू और बेकिंग सोडा मिलाकर कोनों में डाल दें. इससे सारे भाग जाएंगे.

एसेंशियल ऑयल

एसेंशियल ऑयल को कीड़े-मकौड़ों को भगाने के लिए किया जाता है. आप भी इसे कर सकते हैं.

लैवेंडर ऑयल

लैवेंडर ऑयल को कॉकरोच वाली जगह पर छिड़काव करने से कॉकरोच बाहर आ जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story