फर्श पर गमलों से पड़े दाग यूं चुटकियों में हटाएं

Shwetank Ratnamber
Sep 30, 2023

जिन लोगों को बागवानी का शौक होता है, वो अपने घर, बालकनी और छत में भी गमले लगाते हैं.

इन गमलों के नीचे अक्सर गहरे दाग लग जाते हैं, जो आसानी से साफ नहीं होते हैं.

ऐसे में आज आपको ऐसे क्लीनिंग हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे ये जिद्दी दाग फौरन साफ हो जाएंगे और आपका फर्श एकदम नया जैसा लगेगा.

बेकिंग सोडा

सफाई के ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे. आप बेकिंग सोडा से गमले के नीचे के दाग छुड़ा सकते हैं. बालकनी का फर्श साफ करने से पहले गमलों को कहीं और शिफ्ट कर दें.

रखें ध्यान

3-4 चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसको पानी में डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को फर्श पर जहां-जहां निशान हैं, वहां लगाएं और 10 मिनट के बाद क्लीनिंग ब्रश से फर्श को रब करें. आप देखेंगे कि दाग गायब हो गए हैं.

नींबू करेगा कमाल

आप 2 चम्मच बेकिंग सोडा और एक नींबू के रस को आपस में मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को दाग वाले स्थान पर रगड़ें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर गरम पानी से रगड़ते हुए धो दें. या फिर एक कटोरी में थोड़ा नमक लें. उसमें नींबू का रस मिलाकर दागों पर लगाएं. कुछ देर बाद फर्श को रगड़कर साफ करें. दाग छुड़ाने के लिए आप बोरेक्स पाउडर भी यूज कर सकते हैं.

अमोनिया पाउडर

गमलों के बदनुमा दाग आप अमोनिया पाउडर से भी मिटा सकते हैं. 3-4 चम्मच अमोनिया पाउडर लें और उसको 4-5 कप पानी में मिला लें. अब इससे एक स्प्रे बोतल में डालें और जहां-जहां गमलों के दाग हैं, वहां इस मिश्रण को स्प्रे कर दें. कुछ देर इंतजार करें और ब्रश से रगड़ दें. फर्श आसानी से साफ हो जाएगा.

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से भी आप बालकनी का फर्श चमका सकते हैं. बस करना इतना होगा कि 5-7 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें. अब इनको दागों पर स्प्रे कर दें. 5-10 मिनट बाद ब्रश से उसे रगड़ दें. इससे फर्श पर लगे दाग चले जाएंगे.

ध्यान दें

फ्लोर की सफाई के लिए आप बाजार में मिलने वाले किसी भी फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से गमलों से पड़े दाग आसानी से हट जाते हैं. लेकिन कभी भी बाजार में मिलने वाले क्लीनर का इस्तेमाल मार्बल या टाइल्स की फ्लोर पर करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और बहुत ज्यादा हार्ड क्लीनर का इस्तेमाल न करें. इन सभी तरीकों से आप अपने फर्श पर पड़े गमलों के निशानों को आसानी से मिटा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story