किचन से सीलन की बदबू होगी चुटकियों में दूर, बस करना होगा ये काम

Zee News Desk
Aug 05, 2024

मानसून

बारिश का मौसम आते ही चिपचिपी गर्मी की शुरुआत हो जाती है, इससे आसपास बदबू भी बढ़ जाती है.

सीलन

मानसून में किचन जैसी जगहों पर सीलन हो जाती है. इसके चलते वहां रखा हुआ सामान बेकार होने लगता है और एक दुर्गंध सी आने लगती है.

सीलन की दुर्गंध

इन उपायों को आजमाकर आप किचन से सीलन की दुर्गंध को दूर कर सकते हैं.

सफाई का ध्यान दें

किचन में गंदगी होने की वजह से सीलन की बदबू बढ़ सकती है इसलिए सफाई करने में कोई चूक न करें.

गीले कपड़े अंदर न सुखाएं

सफाई के बाद पोंछने वाले कपड़े को किचन में न रखें. इसे साफ करके कहीं बाहर सुखाएं और नियमित तौर पर बदलते रहें.

एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करें

किचन में हवा कैद होने से उमस की समस्या बढ़ जाती है इसलिए हमेशा एग्जॉस्ट फैन का यूज करें. यह हवा को बाहर निकालने में काम आता है.

खिड़कियां खोल दें

खिड़कियां खोलने से किचन की बंद हवा को बाहर का रास्ता मिल जाता है.

बेकिंग सोडा या विनेगर

रात भर एक बाउल में बेकिंग सोडा या विनेगर रख दें इससे किचन की बदबू दूर हो जाती है.

नींबू और पानी

एक बर्तन में पानी और नींबू डालकर गर्म करे. इससे किचन से सीलन की बदबू दूर हो जाएगी. इसे और भी असरदार बनाने के लिए आप इसमें नमक भी डाल सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story