सर्दियों में रजाई-कंबल से आ रही सीलन की बदबू होगी मिनटों में दूर, बिना धूप लगाए ही महकेगा खुशबूदार
Zee News Desk
Dec 11, 2024
महीनों तक रजाई और कंबल बेड या दीवान में बंद रखे होने की वजह से निकालने पर बदबू मारने लगती हैं, जिसके चलते उसे ओढ़ने का मन नहीं करता है.
सर्दियों में जल्दी धूप नहीं निकलती है, जिससे कंबल सुखाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप इन टिप्स को फॉलो कर कंबल की बदबू भगा सकते हैं.
सफेद सिरका
एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका भरकर कंबल को फैलाकर छिड़कें. इसके बाद पंखे में सूखने के लिए छोड़ दें.
गुलाब जल
कंबल को फैलाकर चारों तरफ गुलाब जल छिड़कें. कुछ देर बाद पंखा चलाकर सूखने दें.
बेकिंग सोडा
कंबल से पहले धूल हटाएं. इसके बाद, बेकिंग सोडा छिड़ककर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. फिर इसे झाड़कर साफ कर लें.
कपूर
कंबल पर कवर चढ़ाएं और उसमें थोड़ा कपूर पीसकर डाल दें. इससे सारी बदबू छूमंतर हो जाएगी.
एसेंशियल ऑयल
लौंग या लैवेंडर जैसे एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें कंबल पर छिड़कें.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.