सर्दियों में इस रस को लगाते ही दूर होंगी झट से झुर्रियां

Zee News Desk
Nov 17, 2023

आलू भोजन के इस्तेमाल के अलावा स्किन को सुंदर बनाने के लिए भी उपयोगी है.

स्किन पर आलू का रस लगाने से त्वचा का रंगत निखरता है.

यह चेहरे का दाग-धब्बे, झुर्रियां और डार्क सर्कल्स को कम करने में कारगर है.

वजह है कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण मौजूद होते हैं, जिसके कारण यह बढ़ती उम्र के लक्षण को कम करता है.

शहद के साथ करें इस्तेमाल

आलू के रस में शहद मिलाकर लगाने से रिंकल्स कम होते हैं.

दूध के साथ करें उपयोग

अगर आलू के रस को दूध के साथ मिक्स करके त्वचा पर लगाया जाए तो इससे भी फाइन लाइंस नहीं दिखती है.

हल्दी के साथ

आलू रस में चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाने से झुर्रियां और टैनिंग दूर होती हैं.

कम होंगे मुंहासे

इसमें टमाटर का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से मुंहासे भी ठीक होते हैं.

रिजल्ट

त्वचा पर आलू के रस को इस्तेमाल करने से त्वचा की डीप क्लीनिंग हो जाती है जिससे त्वचा पर निखार आता है.

VIEW ALL

Read Next Story