सीखें कैसे कहें 'ना' अपने बॉस से और फिर भी रहें उनके फेवरेट

Zee News Desk
Oct 08, 2024

कारण बताएं

आप क्यों ‘ना’ कह रहे हैं, इसका स्पष्ट और सही कारण बताएं. समझाइए कि आपने पहले से काम को करने के लिए प्लान बना है.

टोन का ध्यान रखें

‘ना’ कहते समय अपने टोन का ध्यान रखें. शांत और सम्मानजनक टोन में बात करने से आपकी बात मानी जाएगी.

Options ढूंढें

अगर किसी काम से आप agree नहीं होते, तो एक बेहतर option बताएं. इससे लगेगा कि आप काम के प्रति समर्पित हैं.

उनका नजरिया समझाइए

बॉस ने जो काम दिया है, उसका नजरिया समझने की कोशिश करों. तुरंत ‘ना’ कहना ठीक नहीं है.

मदद मांगिए

अगर काम का बोझ ज्यादा हो, तो टीम से मदद मांगें. इससे ये लगेगा कि आप अपने काम को लेकर सीरियस हैं.

काम बांटना

हर काम सिर्फ आपका नहीं है. अपने बॉस से कहिए कि काम का बोझ शेयर किया जाए.

पर्सनल समस्याएं

अपनी पर्सनल समस्याओं को official life में शामिल न करें. ऑफिस में उनका जिक्र करने से बचें.

समझदारी से ‘ना’ कहिए

स्मार्ट और सम्मान से ‘ना’ कहना सीखें.

VIEW ALL

Read Next Story