अरे रुको! पुराने कपड़े फेंकने की जगह इस तरह कर लें दोबारा इस्तेमाल

Ritika
Sep 13, 2024

आजकल फैशन रातों-रात बदल जाता है औऱ लड़कियों को लड़के खरीदने का तो शौक ही बहुत होता है.

कई लोग नए लाए कपड़ों को 4 से 5 बार पहनकर ही फेंकने लगते हैं. इससे काफी नुकसान होता है पैसों का.

आप चाहे तो अपने पुराने कपड़ों को फेंकने की बजाय दोबारे से उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

सभी कपड़ों को एकसाथ काटकर और फिर अच्छे से सिलकर बैग्स, जैकेट या चादर बना सकते हैं.

पुराने कपड़ों को काटकर उसको अपने हिसाब से कोई ट्रेंडी ड्रेस, बड़ी टीशर्ट भी बना सकते हैं.

पुराने कपड़ों को काटकर आप चाहे तो अपने लिए या अपनी लड़की के लिए रबड़ बैंड की जगह स्क्रंची बना सकते हैं.

तकिये में मोटी रूई भरने की जगह आप चाहे तो पुराने कपड़े भरकर तकिया बना सकते हैं.

पुराने कपड़े के कुछ अच्छे कोट्स कट कर लें और फोटो फ्रेम के आकार का काटिए. फिर देखें कितना सुंदर लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story