फटे-पुराने मोजों को फेंकने की बजाय घर की इन चीजों में करें दोबारा इस्तेमाल

Ritika
Jun 22, 2024

मोजे कुछ समय के बाद फटने लग जाते हैं और लोग उनको फेंक देते हैं.

अगर आप फटे-पुराने मोजों को फेंकने की बजाय घर की ही कुछ चीजों में उनका दोबार इस्तेमाल करें, तो चीजों की भी बचात हो जाएगी.

आपको बताते हैं कैसे आप फटे-पुराने मोजों को फेंकने की बजाय दोबारा घर के कामों में लगा सकते हैं.

फटे-पुराने मोजों को फेंकने की बजाय घर की दीवारों,खिड़कियों की डस्टिंग के लिए भी यूज कर सकते हैं.

ग्लास वाली विंडो और मिरर को साफ करने के लिए मोजें बेस्ट रहेंगे. इससे धूल और दाग आसानी से साफ हो जाएंगे.

गाड़ी की सफाई और धूल को साफ करने के लिए पुराने मोजे का आफ इस्तेमाल कर सकते हैं.

तेल के बोतल से दाग लग जाते हैं. फटे मौजे को काटकर आप बोतल का एक कवर भी बना सकते हैं.

फटे-पुराने मोजों में बहुत सारी कतरन भरकर आप बच्चों के लिए गुड़ियां भी बना सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story