whatsapp Spam Call से हो चुके हैं परेशान, तो आज ही ऑन कर लें ये सेटिंग

Zee News Desk
Jan 07, 2025

स्पैम कॉल्स से हैं परेशान

Spam Calls की वजह से बहुत से मोबाइल यूजर्स परेशानी रहते हैं. भारत में रहने वाले अधिकतर लोग स्पैम कॉल्स से परेशान रहते हैं.

साइबर ठगी

कई लोग तो साइबर ठगी तक के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें अपनी जिंदगीभर की मेहनत की कमाई गंवानी पड़ती है.

छुटकारा पाने का बेस्ट तरीका

आज आपको Spam Calls से छुटकारा पाने का तरीका बताने जा रहे हैं. इसके लिए आपको एक प्रोसेस फॉलो करना होगा.

WhatsApp पर आते हैं कॉल्स

कई यूजर्स के पास WhatsApp पर भी स्पैम कॉल्स आती हैं. इन्हें भी आसानी से ब्लॉक किया जा सकता है. इसके लिए WhatsApp की सेटिंग्स को चेंज करना होगा.

इसे करे फॉलो

पहले WhatsApp को ओपेन करें, इसके बाद यूजर्स को टॉप राइट पर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद यूजर्स को WhatsApp की Settings को ओपेन करना होगा, फिर प्राइवेसी के ऑप्शन में जाएं

यहां आपको Calls का ऑप्शन सलेक्ट करना होगा. यहां आपको Silence Unknown Callers को ऑन करना होगा.

इसके बाद अनजान नंबर से आने वाले WhatsApp Calls खुद ब खुद म्यूट हो जाएंगी. इसके बाद आप अनजान नंबर से होने वाले साइबर फ्रॉड आदि से खुद को बचा सकेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story