देखभाल के बाद भी सूखने लगता है मनी प्लांट, झट से अपना लें ये तरीका

Ritika
Apr 04, 2024

मनी प्लांट

मनी प्लांट घर पर लगाने से घर हरा-भरा दिखने लगता है. आपको भी इसको घर पर जरूर लगाना चाहिए.

मनी प्लांट का पौधा

कई लोगों के घर पर मनी प्लांट का पौधा सूखने लगता है, इतनी ज्यादा देखभाल के बाद भी खराब हो जाता है.

देखभाल

आज आपको बताते हैं कैसे आप मनी प्लांट को सूखने से बचा सकते हैं. किस तरह से देखभाल कर सकते हैं.

पीली पत्तियां

मनी प्लांट का पौधा तेज धूप में रखने से खराब औऱ सुख जाता है और इसकी पत्तियां भी पीली पड़ने लग जाती है.

कॉटन के कपड़े

मनी प्लांट को आपको थोड़ा सा कॉटन के कपड़े से ढककर रखना जरूरी होता है, जिससे हरा-भरा रहने लगता है.

पौधा खराब

अगर आप मनी प्लांट को कांच की बोतलों में रखते हैं, तो पानी को जरूर बदलना चाहिए वरना पौधा खराब हो जाता है.

पौधों की कटिंग

मनी प्लांट को आपको हमेशा हरा-भरा रखने के लिए पौधों की कटिंग करना जरूरी है.

सेट

प्लांट की पीली और सूखी पत्तियों को समय-समय पर आपको काटकर सेट कर लेना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story