अचानक सूखने लगे हैं गुलाब के पौधे? इन 1 ट्रिक्स से भर जाएगा गमला

Ritika
Jun 28, 2024

गुलाब के पौधे घर पर लगाकर कितने अच्छे लगते हैं. लोग गुलाब के पौधों की अच्छे से देखभाल करते हैं लेकिन फिर भी पौधा सूख जाता है.

अगर आपका भी गुलाब का पौधा सुखने लगा है, तो आपको कुछ टिप्स को अपना लेना चाहिए.

गुलाब का पौधा ठीक और हरा-भरा रहने के लिए उसमें मिट्टी का अच्छा होना होता है.

बालू वाली मिट्टी में अगर आप गुलाब का पौधा लगाते हैं, तो गजब के फूल ही फूल गमले में आते हैं.

खाद को और ज्यादा अच्छा बनाने के लिए आपको पौधों में फलों के छिलके को भी डाल सकते हैं.

न्यूट्रिएंट्स की कमी होने की वजह से भी पौधें सूखने लग जाते हैं, तो आपको न्यूट्रिएंट्स देना चाहिए.

आपको पौधों को भरपूर मात्रा में पानी देना. पानी न मिलने से भी बेजान हो जाते हैं.

आपको पौधें को कुछ देर के लिए धूप में भी रखना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story