परफेक्ट लुक पाने के लिए इन स्टाइलिश हैक्स से बांधे साड़ी

Ritika
Mar 15, 2024

साड़ी

साड़ी पहनना काफी महिलाओं को पसंद होता है. लेकिन एक ही तरह से साड़ी बांध-बांधकर बोर हो जाते हैं.

यूनिक और स्टाइलिश

अगर आप कुछ यूनिक और स्टाइलिश तरीके से साड़ी पहनना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

खुला पल्लु

आप कोशिश करें जब भी आप साड़ी बांधे तो, पल्लु को आपको खुला रखना है.

हल्की साड़ी का चुनाव

साड़ी का वजन भी आपको देखना चाहिए. अगर आपका वजन ज्यादा है तो आपको हल्की साड़ी का चुनाव करना चाहिए.

पेटीकोट

साड़ी को बेस्ट बांधने के लिए आपका पेटीकोट परफेक्ट होना चाहिए. एक अच्छी फिटिंग वाला पेटीकोट अच्छा लुक देता है. साड़ी के रंग और डिज़ाइन से मेल खाता ब्लाउज का चुनाव करें.

प्री-प्लीटिंग

साड़ी को आपको अच्छी तरह से प्री-प्लीटिंग करना चाहिए. इससे साड़ी खराब नहीं लगती है.

प्लीट्स और पल्लू

प्लीट्स और पल्लू को ठीक रखने के लिए साड़ी के अंदर की तरफ प्लीट्स को पिन करना चाहिए, इससे बाहर न दिखें साड़ी को आपको नाभि से नीचे ही बांधना चाहिए.

कमर बेल्ट

साड़ी को एक बेस्ट लुक देने के लिए आप कमर बेल्ट भी बांध सकती है. आपका लुक एकदम स्टाइलिश आएगा.

VIEW ALL

Read Next Story