अगर आप भी हैं  VIP नंबर के शौकीन ! तो जानें इसे खरीदने का आसान तरीका

Zee News Desk
Jan 08, 2025

अगर आपको भी अपनी गाड़ी में वीआईपी नंबर लेना है तो इन तरीकों से ले सकते हैं

आपको अपने मनपसंद नंबर प्लेट लेने के लिए कुछ प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ेगा

गूगल क्रोम  को ओपन करने के बाद परिवहन वीआईपी नंबर लिख कर सर्च कर लीजिए

आपके सामने वीआईपी  नंबर की एक वेबसाइट आ जाएगी जिसे आपको ओपेन करना होगा

साइट को ओपन करने के बाद यूजर अदर सर्विसेज के ऑप्शन पर जाएं और इस पर क्लिक करेंगे तो आपको कई ऑप्शन शो होंगे

लेकिन इसमें Check Availability Fancy Choice numbers वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लें

जिसमें स्टेट सेलेक्ट करें, आरटीओ सिलेक्ट करें, आरटीओ सिलेक्ट करने के बाद आपको सामने वीआईपी नंबरों की पूरी लिस्ट आ जाएगी

पहली लाइन में वीआईपी नंबर के सामने वीआईपी नंबर्स का अमाउंट लिखा होगा, आप यहां से अपना मन पसंदीदा नंबर खरीद सकते हैं 

VIEW ALL

Read Next Story