दिवाली में खुद करने वाले हैं घर की पुताई, तो जानें पेंट करने के ये कारगर टिप्स
Zee News Desk
Oct 30, 2023
दिपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है, घरों की साफ सफाई होना बहुत सामान्य है. बहुत से लोग साफ सफाई करने के साथ खुद से ही घरों की पेंटिंग भी करते हैं.
यह साल का वह समय होता है, जब लोग अपने घर की दीवारों से लेकर खिड़की -दरवाजे तक सभी चीजों को नए कलर से चमकाते हैं.
ऐसे में अगर आप भी उनमें से एक हैं तो यहां बताए गए टिप्स आपके लिए हैं. इसकी मदद से आप सीलिंग को ज्यादा मेहनत के बिना कम समय में पेंट कर सकते हैं.
वैसे तो इस काम के लिए प्रोफेशनल्स भी हायर किए जा सकते हैं, लेकिन यदि आप खुद ही अपने घर की पुताई कर रहे हैं, तो यहां बताए गए टिप्स आप के लिए मददगार हो सकते हैं.
पेंटिंग करते समय सबसे मेहनत सीलिंग को पेंट करने में लगता है, जो अगले दिन आपके हाथों और कंधे में दर्द के रूप में नजर आ सकता है.
छत की पुताई शुरू करने से पहले रूम को पूरी तरह से खाली कर दें. या फिर जितना हो सके चीजों को प्लास्टिक से कवर कर दें. अब पेंटर टेप से सीलिंग फैन, डिजाइन और छत के किनारो को कवर कर लें. इससे पेंट अनचाहे जगहों पर नहीं लगेगा.
छत की आउट लाइनिंग करें
छत की आलट लाइनिंग के लिए 2-3 इंच वाले पेंट ब्रश का इस्तेमाल करें. इससे दीवारों पर पेंट नहीं लगेगा. साथ ही पूरी पहुंच के लिए सीढ़ी यूज करें.
रोलर से करें छत पेंट
एक बार जब पूरी छत पेंट हो जाए तो इसे 30 मिनट तक सुखने के लिए छोड़ दें. इससे आपको समझ आ जाएगा कि किस जगह पर पेंट की दूसरी लेयर चढ़ाने की जरूरत है.