ये 5 पौधे अंधेरे में हैं उगते! इन्हें धूप की नहीं है जरूरत

Vinay Trivedi
Jun 29, 2023

क्या पसंद है पौधों की देखभाल?

पौधे लगाना और उनकी देखभाल करना अधिकतर लोगों को पसंद आता है.

पौधे जिन्हें धूप की जरूरत नहीं

आइए ऐसे पौधों के बारे में जानते हैं जिनको ग्रो करने के लिए धूप की जरूरत नहीं होती है.

घर में उगा सकते हैं ये पौधे

इन पौधों को आप अपने घर के अंदर भी गमले में उगा सकते हैं.

क्या होते हैं इनडोर प्लांट्स?

जो पौधे बिना सूरज की रोशनी के उग सकते हैं उन्हें कम रोशनी वाले या इनडोर प्लांट्स कहते हैं.

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट को आप घर में उगा सकते हैं. यह बिना धूप के ग्रो कर सकता है.

लकी बैंबू

लकी बैंबू को भी उगने के लिए सूरज की रोशनी की जरूरत नहीं होती हैं.

पीस लिली

पीस लिली भी कम रोशनी में उग जाता है. इसे धूप की आवश्यकता नहीं होती है.

स्पाइडर प्लांट

बिना रोशनी के स्पाइडर प्लांट भी घर में उगाए जा सकते हैं. इसे आप गमले में लगा सकते हैं.

मेडनहेयर फर्न

मेडनहेयर फर्न भी कम रोशनी में उगने वाले पौधों में से एक है. इसे धूप नहीं चाहिए होती है.

VIEW ALL

Read Next Story