साड़ियों की रानी के नाम से मशहूर ये साड़ी, जानें इसके तैयार किए जाने की कहानी

Zee News Desk
Sep 25, 2024

भारत

भारत एक ऐसा देश है, जहां सदियों से साड़ी पहने की प्रथा चली आ रही है.

राज्य

यहां के हर राज्य में अलग-अलग प्रकार की साड़ियों को बनाया और पहना जाता है.

कांजीवरम साड़ी

ऐसे ही एक साड़ी की वैरायटी है कांजीवरम साड़ी, जो दक्षिण भारत में बनाई और पहनी जाती है.

दक्षिण भारत

हालांकि आज कल दक्षिण भारत समेत अन्य राज्यों की महिलाएं भी इसे पहनने लगी हैं.

रेशम के धागों

कांजीवरम साड़ी को हाथ से बुना जाता है. इस साड़ी को बनाने में महीन रेशम के धागों का इस्तेमाल किया जाता है.

सोने और चांदी

इन कांजीवरम साड़ियों में सोने और चांदी के धागों से भी कलाकारी की जाती है.

चित्रण

कांजीवरम साड़ियों में दक्षिण भारत में स्थित प्राचीन मंदिरों, शास्त्रों और प्राकृतिक सुंदरता का चित्रण किया जाता है.

कोरवाई तकनीक

कांजीवरम  साड़ियों में कोरवाई तकनीक का प्रयोग किया जाता है. इस तकनीक में साड़ी के किनारों को अलग-अलग रंगों से सजाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story