इस बार छुट्टियों में जरूर घूम आएं 'कानाताल', भूल जाएंगे शिमला और मसूरी

Nov 09, 2023

शांति भरा डेस्टिनेशन

कई बार आप ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां काफी शांति हो, और ज्यादा लोगों का आना जााना न हो

छिपा हुआ हिल स्टेशन

भारत के कई हिल स्टेशन हैं जिसके बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं होता, इसलिए यहां भीड़ भी कम होती है

कानाताल जाएं

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में एक ऑफ बीट हिल स्टेशन है जिसका नाम है, 'कानाताल'

प्राकृतिक सुंदरता

'कानाताल' की नेचुरल ब्यूटी आपका मन मोह लेगी, यहां के पहाड़ और झरने काफी सुकून देते हैं

एडवेंचर की जगह

यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं और कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं

स्नोफॉल

सर्दी के मौसम में आप इस हिल स्टेशन पर बर्फबारी देख सकते हैं

कैसे पहुंचे यहां?

'कानाताल' दिल्ली और देश के बाकी शहरों से सड़क के जरिए जुड़ा हुआ है

ट्रेन की कनेक्टिविटी

देहरादून और ऋषिकेश तक आप ट्रेन के जरिए पहुंचें और वहां से 'कानाताल' तक के लिए बस या टैक्सी कर लें

एयर कनेक्टिविटी

देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट तक आप हवाई जहाज से आ सकते हैं, फिर 'कानाताल' तक का सफर सड़क मार्ग से करें

VIEW ALL

Read Next Story