करवाचौथ पर खूब चढ़ेगा हाथों पर मेहंदी का रंग, बस फॉलों करे ये टिप्स, पड़ोसी भी पूछने लगेंगी राज

Zee News Desk
Oct 18, 2024

करवाचौथ पर महिलाएं तरह-तरह के 16 श्रृंगार करती हैं, जिसमें मेहंदी लगाना सबसे टॉप पर रहता है.

कहते हैं मेहंदी जितनी गहरी रचती है पति अपनी पत्नी से प्यार भी उतना ही करते हैं.

लेकिन, घर के काम और ऑफिस के बीच कई बार महिलाओं के पास इतना समय नहीं होता कि वो मेहंदी लंबे समय तक लगाकर रख सकें.

इसलिए, हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे, जिनसे मेहंदी बेहद गाढ़ी रचने के साथ आपके हाथों की खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगी.

नींबू-चीनी का घोल

मेहंदी सूखने के बाद, उस पर नींबू और चीनी का घोल लगाएं. नींबू की अम्लता रंग को गहरा करती है और चीनी मेहंदी को जगह पर रखने में मदद करती है.

सरसों का तेल

मेहंदी हटाने के बाद, हाथों पर सरसों का तेल लगाएं और सो जाएं. सरसों के तेल की तासीर गर्म होती है, जिससे मेहंदी का रंग गहरा हो जाता है.

लौंग का धुआं

तवे पर लौंग भूनकर हाथों पर इसका धुआं लगाएं. इससे ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और मेहंदी अच्छी रचती है.

विक्स

जुकाम में काम आने वाली विक्स मेंहदी रचाने में भी बहुत कारगर होती है. मेंहदी हटाने के बाद ऊपर से विक्स लगाएं. इससे मेंहदी खूब चढ़ती है.

Disclaimer

यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story