आपकी रसोई का सिंक जाम हो गया है तो पहले आप सिंक में भरे पानी को बाहर निकाले.

Jun 13, 2023

उसके बाद आप एक पतीले में पानी उबाल लें.

उसके बाद उबले पानी को सिंक के पाइप में धीरे-धीरे डालें.

उसके बाद आप उस गर्म पानी को धीरे-धीरे खाली होने दें.

अब आपको बेकिंग सोड़ा से अपने सिंक को साफ करना है.

बेकिंग सोडा डालने के बाद उसी के ऊपर सफेद सिरका डाल दें.

अब इस सभी प्रक्रिया को करने के बाद 30 मिनट तक के लिए सिंक को छोड़ दें.

30 मिनट के बाद 1 लीटर पानी को फिर से गर्म कर लें और उस पानी को सिंक में धीरे- धीरे डाल दें.

ये सब करने के बाद अब आपको अपने सिंक का नल खुला छोड़ना होगा.

इस तरह से आपकी सिंक की ब्लॉकेज खुल जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story