90% को नहीं पता वॉश‍िंग मशीन का सही इस्तेमाल वरना...

Zee News Desk
Jun 29, 2023

वरना आपके पूराने कपड़े नए की तरह चमक जाते.

अधिक गंदे और कम गंदे कपड़े को अलग-अलग धोना ठीक होता है.

मशीन में पानी भरने के बाद सर्फ डालना चाहिए.

पानी और ड‍िटर्जेंट पाउडर की मात्रा का खास ख्याल रखना चाहिए.

याद रहे कि ड्रायर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

वॉशिंग मशीन के बजाए कपड़ों को धूप में ही सूखाना चाहिए.

धूप में कपड़े सूखाने से इसका फैब्र‍िक चमकदार बना रहता है.

अगर कोई कपड़ा रंग छोड़ता है तो वॉशिंग मशीन में उसे नहीं धोना चाहिए.

याद रहे कि हल्के और हेवी कपड़ों को अलग-अलग धोना ज्यादा सही होता है.

VIEW ALL

Read Next Story