पढ़ाई में नहीं कर पा रहे हैं फोकस? आज ही जान लें इसके पीछे का कारण

Zee News Desk
Aug 02, 2024

पढ़ाई का महत्व

इंसानों का शिक्षा, ज्ञान और सामाजिक होना ही उन्हें जानवरों से अलग बनाता है.

पढ़ाई में मन

हमेशा पैरेंट्स की ये शिकायत रहती है कि उनके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है.

मन न लगने के हो सकते हैं ये कारण

आइए जानते हैं पढ़ाई में मन न लगने की क्या है वजहें?

घर का माहौल ठीक न होना

घर में अधिक लड़ाई-झगड़ा होने से बच्चों के दिमाग पर बुरा असर पड़ सकता है.

पढ़ाई में कोई खास रुचि न होना

पढ़ाई के असली महत्व से अंजान होने से भी उसमें कोई खास रुचि नहीं होती है. इसके कारण पढ़ने में मन नहीं लगता है.

अधूरी नींद लेना

ज्यादा देर तक जगने और सुबह जल्दी उठने से रूटीन खराब हो जाता है. इसका शरीर पर बुरा असर पड़ता है और पढ़ाई से मन हट जाता है.

अधिक दबाव महसूस करना

पढ़ाई का ज्यादा दबाव महसूस करने से दिमाग उसको गलत तरीके से ले सकता है, जो बाद में पढ़ाई में मन न लगने का कारण हो सकता है.

मोबाइल फोन से ध्यान भंग होना

छोटी उम्र में ही मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल से दिमाग की क्षमता पर बुरा असर पड़ सकता है.

देर तक टीवी देखना

पढ़ाई में मन न लगने का ये भी मुख्य कारण है. देर तक टीवी देखने से पढ़ाई से ध्यान भटक जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story