अगर आप भी मित्र से लेते हैं पैसे उधार, तो जरूर सुने प्रेमानंद जी महाराज की ये बातें

Zee News Desk
Oct 16, 2024

उधार न लेने के कारण

कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने मित्रों से पैसे लेकर वापस देना भूल जाते हैं.

प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन

ऐसे में वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज से उनके भक्त ने ये प्रश्न किया कि ऐसा करने पर क्या होगा?

प्रेमानंद जी महाराज

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि जब आपको देना है, तो फौरन दे दो.

उधार न चुकाने पर क्या होता है?

उधार चुकाने के लिए अगर आपको 2 दिन भूखा भी रहना पड़े, तो भी उधार वापस कर दो.

प्रेमानंद जी महाराज की वाणी

प्रेमानंद जी महाराज ने बोला कि जब उधार वापस करने का सामर्थ्य ही नहीं था, तो लिया ही क्यों?

प्रेमानंद जी महाराज की बातें

उन्होंने कहा कि जब ले ही लिया है, तो मेहनत मजदूरी करके और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हुए कर्ज को जल्दी वापस कर दो.

प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन

अगर नहीं दे पाएंगे, तो ईश्वर के घर सारा हिसाब- किताब होगा. कर्ज पूरा वापस करना और लेनदेन वापस करना इस लोक से वरना परलोक में हिसाब होगा.

प्रेमानंद जी महाराज की धार्मिक बातें

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि व्यक्ति का जितना चादर हो, उतना ही पैर पसारना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story