कुर्सी पर बैठने का तरीका खोल देगा आपकी पर्सनैलिटी का राज, जानें किस तरह के शख्स हैं आप
Zee News Desk
Dec 20, 2024
इंसान के बैठने-उठने, बोलने का तरीका उसके बार में काफी कुछ बयां करता है.
व्यक्ति के बॉडी लैंग्वेज से आप उसके व्यवहार के बारे में पता लगा सकते हैं.
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे सिर्फ किसी के कुर्सी पर बैठने के तरीके से आप उसकी पर्सनैलिटी के बारे में जान सकते हैं.
सीधे पैर कर के बैठना
जो लोग कुर्सी पर सीधे घुटने करके बैठते हैं, वो इंटेलीजेंट, डिसिप्लिन, कॉन्फिडेंट होते हैं. ऐसे लोग टाइम मैनेजमेंट करना अच्छे से जानते हैं.
पैर फैला के बैठना
कुर्सी पर पैर फैला के बैठने वाले लोग खुद को ओव रस्मार्ट समझते हैं. ऐसे लोग व्यक्तित्व के घंमडी, मतलबी, जजमेंटल और लापरवाह होते हैं.
पैर ऊपर चढ़ा के बैठना
जो लोग पैर क्रॉस करके या एक के ऊपर एक पैर रखकर बैठते हैं. वो लोग काफी क्रिएटिव, शांत और शर्मीले स्वभाव के होते हैं.
पंजे मोड़ के बैठना
जो लोग फीट को क्रॉस करके बैठते हैं, इन लोगों का एटीट्यूड राजघरानों वाला होता है. ऐसे लोग मेहनत करने से बचते हैं.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.