लंदन के Buckingham Palace से 4 गुना बड़ा है ये भारतीय महल, ठाठ-बाट देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

Zee News Desk
Dec 23, 2024

आप सभी ने लंदन के राज परिवार के महल Buckingham Palace के बारे में सुना होगा.

इसकी गिनती दुनिया के सबसे आलीशान, शानदार और बड़े महलों में होती है.

लेकिन आप में से बहुत लोगों को यह नहीं पता कि भारत का यह महल Buckingham Palace से भी बड़ा है.

यह Lakshmi Vilas Palace है जो की गुजरात के वडोदरा में स्थित है.

इसका निर्माण 1890 में महाराज Maharaja Sayajirao Gaekwad III ने कराया था.

यह लंदन के पैलेस से करीब 4 गुना बड़ा है और लगभग 700 एकड़ में बना है.

यह अब तक का पूरी दुनिया में बनाया गया सबसे बड़ा निजी आवास है जिसकी लागत 25 लाख रुपए की थी.

इस पैलेस में आपको राजशाही ठाठ, इतिहास और Architecture का शानदार अनुभव मिलेगा.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story