शादियों में जरूर ट्राई करें इन डिजाइन्स की साड़ियां, हर कोई हो जाएगा दीवाना

Zee News Desk
Jan 09, 2025

शादियों में साड़ी पहनना एक अच्छा आईडिया है. अगर आप भी शादी में साड़ी पहनना चाहते हैं तो इन डिजाइन्स को ट्राई कर सकते हैं.

हेवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ियां

यह साड़ियां शादियों के लिए परफेक्ट होती हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार नेट, जॉर्जेट या बनारसी फैब्रिक में ये साड़ियां चुन सकती हैं.

लेयर्ड साड़ियां

लेयर्ड साड़ियां काफी ट्रेंडी हैं. इनमें अलग-अलग फैब्रिक्स और कलर्स के लेयर्स होते हैं जो साड़ी को एक यूनिक लुक देते हैं.

प्रिंटेड साड़ियां

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो प्रिंटेड साड़ियां एक अच्छा ऑप्शन हैं.

बनारसी साड़ियां

बनारसी साड़ियां की खूबसूरती और रॉयल लुक हर किसी को पसंद आता है. आप इन्हें भी पहन सकते हैं.

पटौड़ी साड़ियां

पटौड़ी साड़ियां अपनी फाइन बुनाई और डिजाइन्स के लिए मशहूर हैं. ये साड़ियां बहुत ही लग्जरी और एलिगेंट लगती हैं.

लहंगा स्टाइल साड़ी

लहंगा स्टाइल साड़ियां लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हैं. इनमें आपको लहंगे जैसा फ्लेयर और साड़ी जैसा पल्लू मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story