जानवरों से सीखें जिंदगी जीने के ये 5 नायाब तरीके, बदल जाएगा सोचने और समझने का नजरिया    

Zee News Desk
Oct 14, 2024

जानवरों से सीखने की बातें

धरती पर जानवर और मनुष्य दोनों की अलग दुनिया है. अपनी-अपनी दुनिया में सब जीव मौज से रहते हैं.

ऐसे करें लाइफ को मैनेज

कई बार ऐसा होता है कि मनुष्य अपने जीवन से परेशान हो जाता है और उसे कैसे लाइफ को मैनेज करना है समझ ही नहीं आता है.

जानवरों से सीखें जीवन जीने का तरीका

ऐसे में आज हम आपको कुछ जानवरों के बारे में बताएंगे, जिनके लाइफ से आप जिंदगी को जीने का तरीका सीख सकते हैं.

गिरगिट से सीखें हर महौल में ढ़लने का हुनर

गिरगिट एक ऐसा जीव है, जो वातावरण के हिसाब से अपने कलर को चेंज कर लेता है. ऐसे में आप परिवर्तन से डरने की बजाय उसमें ढलने का प्रयास कर सकते हैं.

गिलहरी से सीखें फ्यूचर प्लानिंग

गिलहरी एक ऐसी जीव है, जो फ्यूचर प्लानिंग करने का एग्जांपल है. जरूरत हो या न हो लेकिन वह फिर भी आगे के लिए खाना इकट्ठा करके रखती है. ऐसे में आप भी अपने भविष्य के लिए हमेशा तैयारी करते रहें.

कछुआ से सीखें खतरों के बीच पलना

जीवन में मजबूत बनना बेहद जरूरी है, जिस प्रकार समुद्र के खतरों के बीच में जन्मा कछुआ जीवन भर खतरों के बीच ही पलता है पर कभी हार नहीं मानता है.

मकड़ी से सीखें धैर्य का पाठ

जीवन में धैर्य का होना बहुत जरूरी है. धैर्य का पाठ आप  मकड़ी से सीख सकते हैं कि कैसे वह घंटो तक अपने जाल को बुनती है और अपने शिकार के आने का इंतजार करती है.

चींटियों से सीखें एकता का पाठ

एकता में शक्ति होती है, ये लाइन तो आपने बहुत बार सुनी होगी. इसका उदाहरण आप चींटियों से ले सकते है.  अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक चीटियां एक साथ काम करती रहती हैं. 

VIEW ALL

Read Next Story