होठों को बनाएं नेचुरली पिंक, आजमाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय
Arti Azad
Sep 24, 2023
Naturally Pink Lips:
बहुत सी महिलाएं और लड़कियां अक्सर अपने होठों के कालेपन को लिपस्टिक के जरिए ढकने की कोशिश करती हैं, लेकिन हम आपके लिए लाए हैं परमानेंट सॉल्यूशन
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे पिंक लिप्स
अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे नैचुरली पिंक लिप्स पाना चाहती हैं तो कुछ आसान घरेलू उपाय आजमा सकती हैं.
होंठों के काले पड़ने का कारण
कई महिलाएं ऐसी भी हैं जिसके होंठ बचपन में तो गुलाबी थे, लेकिन वक्त के साथ डिसकलर होने लगे, उनके लिप्स को दोबारा पिंक बनाया जा सकता है.
लिप्स को ऐसे बनाएं गुलाबी- 1. हाइड्रेटेड रहें
ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. इससे होंठों में रूखापन नहीं आएगा और ये फटेंगे नहीं. साथ ही लिप्स का डिस्कलरेशन भी गायब हो जाएगा.
2. ऐलोवेरा और शहद का इस्तेमाल करें.
ताजा ऐलोवेरा जेल को शहद के साथ मिक्स करके होठों पर लगाएं. अब इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और साफ पानी से लिप्स वॉश कर लें. इससे होंठ सॉफ्ट और पिंक हो जाते हैं.
3. चुकंदर का रस
चुकंदर का जूस होठों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें. जल्दी रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में दो बार ऐस करें. चुकंदर में मौजूद बरगंडी रंग आपके होंठों को नेचुरल गुलाबी रंगत देगा.
4. लिप्स को हमेशा करें एक्सफोलिएट
एक नैपकिन या टूथब्रश को गीला करके होठों पर हल्के हाथों से रगड़ें. ये होठों की डेड स्किन और सूखी बाहरी परत को हटाकर ब्लड सर्कुलेशन सही करता है.
5. कोकोनट ऑयल
मुलायम गुलाबी होंठों के लिए हमेशा रात में नारियल का तेल लगाएं.