मच्छरों को आसपास भी नहीं फटकने देती ये घास

Arti Azad
Sep 20, 2023

Mosquitoes Natural Repellent:

मच्छरों के काटने से कई तरह की बीमारियां होती है. ऐसे में दुनिया के कई इलाकों में लोग मच्छरों को भगाने वाली घास अपने घरों में रखते हैं.

अमेरिका में यूज करते हैं ये घास

खासकर अमेरिका में लोग परंपरागत तौर पर ऐसी घास का इस्तेमाल मच्छर भगाने के लिए करते आ रहे हैं.

आज हम आपको उस घास के बारे में बताएंगे, जो अमेरिका के अलावा, कुछ अन्य देशों और भारत के भी कुछ हिस्सों में पाई जाती है.

मच्छर भागते हैं दूर

ये ऐसी घास है जिससे आसपास मच्छर फटकने की भी हिमाकत नहीं करते हैं.

नैचुरल तरीके से मच्छरों से बचाव

अमेरिका में बहुत से इलाकों में लोग इस घास को अपने घर में रखते हैं और नैचुरल तरीके से मच्छरों से बचाव करते हैं.

स्वीटग्रास

अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि ये घास स्वीटग्रास है. इसमें एक केमिकल पाया जाता है, जिससे मच्छर दूर रहते हैं.

हस्तकला के जरिए बनती हैं कई चीजें

ये घास लंबी और पतली होती है, भारत में इसका इस्तेमाल करके हाथ से घर की सजावट के लिए उपयोगी कई तरह की चीजें बनाई जाती हैं.

असरदार केमिकल

साइंटिस्ट्स का कहना है कि इस ग्रास से मच्छरों को भगाने वाला असरदार केमिकल तैयार किया जा सकता है.

कुमरीन यौगिक

इसमें मौजूद कुमरीन नामक यौगिक और फाइटल कैमिकल होता है, जिसकी तेज गंध मच्छरों को भगाने में मददगार है.

VIEW ALL

Read Next Story