ब्रेस्ट कैंसर से समय रहते किया जा सकता है बचाव, इन 5 संकेतों से जानिए

Arti Azad
Sep 27, 2023

Breast Cancer Signs:

कैंसर कई तरह के होते हैं, महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सबसे ज्यादा देखा जाता है. समय रहते इसका पता चल जाए तो सफलता पूर्वक उपचार संभव है.

समय रहते बचा जा सकता है

ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत होने पर कई संकेत और लक्षण देख जा सकते हैं. इन संकेतों को पहचान कर आप डॉक्टर के पास जा सकते हैं. इस तरह इसके जोखिम को कम किया जा सकता है.

यहां जानिए संकेत और लक्षण

महिलाओं को होने वाले ब्रेस्ट कैंसर का समय रहते पता लगाया जा सकता है. यहां हम आपको ब्रेस्ट कैंसर के कुछ संकेत और लक्षणों के बारे में बता रहे हैं.

गांठ का कठोर होना

सबसे पहला लक्षण है ब्रेस्ट में कठोर गांठ का बनना. अगर ऐसा कुछ महसूस होता है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

निप्पल के आकार में बदलाव

स्तन के आकार या निप्पल में अस्पष्ट परिवर्तन को कभी भी इग्नोर न करें, वरना यह आप पर भारी पड़ सकता है.

निप्पल से डिस्चार्ज

बगल या गर्दन के नीचे लिम्फ नोड्स भी इसका एक संकेत हो सकता है. वहीं, बिना किसी निप्पल से डिस्चार्ज होना भी इसकी तरफ इशारा करता है.

रेडनेस या सूजन आना

अक्सर अगर आपके एक या दोनों स्तनों में सूजन आ जाती है या फिर स्तन लाल हो जाते हैं, तो यह आपके लिए वॉर्निंग साइन हो सकता है.

खुलजी या रैशेज

स्तनों में बहुत ज्यादा खुजली होना और पपड़ीदार त्वचा हो जाना. इसके अलावा स्तन की त्वचा में गड्ढे हो जाना. ऐसी सिचुएशन में अपने डॉक्टर ले जरूर मिलें.

VIEW ALL

Read Next Story