स्ट्रीट फूड लवर्स का खून खौल जाएगा, आपके ये फेवरेट फूड वर्स्ट रेटेड की लिस्ट में

Arti Azad
Sep 25, 2023

Worst Indian Street Food:

आज टेस्ट एटलस की ये लिस्ट देखकर स्ट्रीट फूड लवर्स का खून खौल जाएगा, क्योंकि 10 वर्स्ट रेटेड इंडियन स्ट्रीट फूड की लिस्ट में आपके फेवरेट डिशेज का नाम भी है.

दही पूड़ी

इस लिस्ट के अनुसार सबसे खराब डिश दही पूड़ी है, जिसको पहले नंबर पर रखा गया है, जोआलू, चाट मसाला, प्याज और कई तरह की चटनी, दही और सेव से तैयार की जाती है.

सेव

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सेव का नाम है. इसमें बेसन,अजवाइन और हल्दी जैसे मसाले डालकर गाढ़ा घोल तैयार किया जाता है, जिसे ऑयल में डीप फ्राय किया जाता है.

दाबेली

इस लिस्ट में दाबेली भी है, जिसकी उत्पत्ति गुजरात के कच्छ से होती है. इसे देश के बाकी हिस्सों में भी पसंद किया जाता है.

बॉम्बे सैंडविच

ये स्ट्रीट फूड मुंबई से आया है, जो सभी का फेवरेट है. इतना ही नहीं टेस्टी होने के साथ ही यह सस्ता स्ट्रीट फूड है, जिसे सब पसंद करते हैं.

अंडा भुर्जी

अंडा भुर्जी को तो सबसे हेल्दी फुड्स में से एक माना जाता है. कच्चे अंडों में प्याज, टमाटर और मसाले डालकर पकाया जाता है. अंडे के शौकीन इसे खूब पसंद करते हैं.

दही वड़ा

इस लिस्ट में छठे नंबर पर दही वड़ा भी शामिल है. इसमें मूंग की दाल के तले हुए वड़े को गाढ़े दही में भिगोया जाता है और इन पर चटपटे मसाले डालकर खाते हैं.

साबुदाना वड़ा

साबूदाना वड़ा व्रत का सुपरफूल कहलाता है, खासकर यह मुंबई में फेमस है. साबूदाने, मैश्ड आलू और भूनी मूंगफली से तैयार किए जाते हैं.

गोभी पराठा

इस लिस्ट में गोभी का पराठा भी शामिल है. वैसे तो इसे घरों में बनाया जाता है, लेकिन टेस्ट एटलस ने इसे स्ट्रीट फूड की लिस्ट में रख दिया है.

VIEW ALL

Read Next Story