ये एसेंशियल ऑयल है नेचुरल कारगर एंटी एक्ने, जो दिलाएगा मुंहासों से छुटकारा

Arti Azad
Sep 23, 2023

कैसे करें इस्तेमाल?

रूई की मदद से दो से तीन बूंद लैवेंडर ऑयल को प्रभावित त्वचा पर लगाएं. पूरी तरह आराम न आने तक इस प्रयोग को दिन में दो से तीन बार कर सकते हैं.

एक्जिमा से आराम

एक्जिमा ऐसी स्थिति होती है, जिसमें त्वचा रूखी और पपड़ीदार पड़ जाती है और उस पर रैशेज हो जाते हैं. इस दौरान त्वचा पर सूजन भी आ सकती है.

डर्मेटाइटिस के लक्षणों को कम कर

एक्जिमा में इस समस्या को डर्मेटाइटिस भी कहा जाता है. एक स्टडी के मुताबिक इस समस्या से आराम पाने के लिए लैवेंडर ऑयल का उपयोग किया जा सकता है.

ऐसे करें लैवेंडर ऑयल का उपयोग

दो चम्मच नारियल का तेल,दो-दो बूंद लैवेंडर और टी ट्री ऑयल को एक बाउल में मिला लें. इससे प्रभावित क्षेत्र पर लगाकर मसाज करें. एक्जिमा की स्थिति में इसका उपयोग करने से पहले एडॉक्टर से परामर्श जरूर लें.

अच्छा कीटरोधक है लैवेंडर ऑयल

एक स्टडी के मुताबिक कीड़े काटने पर लैवेंडर ऑयल का उपयोग किया जा सकता है, जो घावों को जल्दी भरने में मदद करता है. इसकी मदद से मच्छर, मक्खी और अन्य कीड़े शरीर से दूर रहते हैं.

ऐसे करें इस्तेमाल

रूई की मदद से लैवेंडर ऑयल को प्रभावित त्वचा पर लगाएं. ऐसा दिन में दो से तीन बार किया जा सकता है.

नेचुरल टोनर

इसमें सूदिंग इफेक्ट्स होते हैं, जो त्वचा को आराम पहुंचाते हैं. इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक गुण स्किन को साफ रखने में मदद कर सकते हैं, इसलिए इसका उपयोग टोनर के रूप में किया जा सकता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

दो बूंद लैवेंडर ऑयल, एक छोटा चम्मच विच हेजल लें और एक बाउल में दोनों को अच्छी तरह मिला लें.

अब चेहरे को क्लीनजर की मदद से साफ कर लें और रूई की मदद से टोनर को चेहरे पर लगाएं. बाद में चेहरे को साफ पानी से धोकर मॉइस्चराइजर लगा लें.

VIEW ALL

Read Next Story