ये 9 पौधे घर से मच्छरों को रखते हैं कोसों दूर

Pooja Attri
Oct 29, 2023

लेमन ग्रास

हर घर में लेमन ग्रास का इस्तेमाल उसकी सुगंध की वजह से किया जाता है. लेमन ग्रास के पौधे का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में भी किया जाता है.

गेंदा

गेंदे का फूल ना सिर्फ आपके घर के बालकनी को खूबसूरत बनाने का काम करता है बल्कि इसकी खुशबू मच्छरों और उड़ने वाले कीड़ों को भी आपसे दूर रखती है.

लैवेंडर

मच्छरों को दूर भगाने के लिए जिस मॉस्किटो रिपेलेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है उसमें भी लैवेंडर ऑयल मिलाया जाता है.

लहसुन का पौधा

कहा जाता है कि लहसुन खाने से खून में एक अलग तरह की महक आने लगती है, जिसे मच्छर बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं.

तुलसी

तुलसी का पौधा हवा साफ रखने के साथ-साथ छोटे-छोटे कीड़े और मच्छरों को भी आपसे दूर रखता है.

नीम का पौधा

मच्छर, मक्खी और छोटे-छोटे कीड़ों को दूर करने के लिए नीम का पौधा लगाना काफी फायदेमंद होता है.

रोजमेरी

रोजमेरी के पौधे को नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट्स माना जाता है. इसके नीले फूल दिखने में बहुत खूबसूरत दिखते हैं.

सिट्रोनेला ग्रास

सिट्रोनेला ग्रास को भी मच्छर भगाने में बहुत कारगर माना जाता है. ये पौधा 2 मीटर तक बढ़ता है.

कैटनिप

कैटनिप का इस्तेमाल कई तरह की आयुर्वेदिक औषधि में भी किया जाता है. मच्छर भगाने में ये बहुत असरदार है.

VIEW ALL

Read Next Story