काजीरंगा नेशनल पार्क में जरूर देखें ये 10 जंगली जीव

Mar 09, 2024

1. राइनो

एक सींग वाला गैंडा जिसे राइनोसोरस भी कहते हैं, ये काजीरंगा का मेन अट्रेक्शन हैं

2. टाइगर

काजीरंगा नेशनल पार्क में तकरीबन 100 से ज्यादा टाइगर मौजूद हैं

3. हाथी

काजीरंगा में हाथियों की अच्छी खासी तादात है, यहां आप एलिफेंट राइड भी ले सकते हैं

4. ब्लैक पैंथर

साल 2012 में पहली पार यहां ब्लैक पैंथर देखा गया था, जो आमतौर पर कर्नाटक के वेस्टर्न घाट में मिलता है

5. भालू

असम के इस फेमस नेशनल पार्क में भालुओं की भी अच्छी खासी संख्या है

6. कछुआ

आसाम के इस एरिया में कई तरह के कछुए और टर्टल पाए जाते हैं

7. मगरमच्छ

जब भी आप काजीरंगा नेशनल पार्क जाएं तो यहां पानी के आसपास कई मगरमच्छ और घड़ियाल जरूर देखें

8. सांप

काजीरंगा में काले करैत, बंगाल कोबरा, किंग कोबरा जैसे कई खतरनाक सांप मौजूद हैं

9. जंगली बिल्ली

काजीरंगा नेशनल पार्क में जंगली बिल्लियों की भी कोई कमी नहीं है

10. हिरन

जब काजीरंगा में हिरन की भी मौजूदगी देखी जा सकती है

VIEW ALL

Read Next Story