पुतिन-ओबामा ही नहीं, दुनिया के ये 10 नेता सरपट दौड़ाते हैं साइकिल

Jun 03, 2024

1. बोरिस जॉनसन

यूनाइटेड किंग्डम के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी अपने कार्यकाल के दौरान साइकलिंग को लगातार प्रमोट किया

2. अब्देल फतह अल-सिसी

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी भी अपने देश के नागरिकों के साथ साइकिंग का लुत्फ उठा चुके हैं

3. सेरदार बर्दीमुहामेदोव

तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति सेरदार बर्दीमुहामेदोव अक्सर साइकलिंग इवेंट में हिस्सा लेते हुए देखा जा सकता है

4. आर्नोल्ड श्वार्झनेगर

हॉलीवुड सुपरस्टार और कैलिफॉर्निया स्टेट के पूर्व गर्वनर आर्नोल्ड श्वार्झनेगर को हमेशा से साइकिल चलाने का शौक रहा है

5. किंग चार्ल्स

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स अपने यूनिवर्सिटी के दिनों से लेकर अब तक साइकिल चलाना पसंद करते हैं

6. जॉर्ज बुश

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के बाद कई बार साइकलिंग करते हुए नजर आए हैं

7. व्लादिमीर पुतिन

रूस के मौजूदा राष्ट्रपति अक्सर सैर के लिए साइकिल से बाहर निकल जाते हैं

8. दिमित्री मेदवेदेव

पुतिन के साथी राजनेता और रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव भी साइकलिंग के शौकीन हैं

9. बराक ओबामा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अक्सर वेकेशन के दौरान साइकलिंग करते हुए नजर आते थे

10. टोनी एबॉट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट भी साइकिल से मॉर्निंग राइड करते रहे हैं

VIEW ALL

Read Next Story