दुनिया के सबसे अमीर जानवर! एक का नेट वर्थ तो 41 अरब से भी ज्यादा

Sharda singh
Mar 31, 2024

कैलिफोर्निया, अमेरिका में रहने वाली नाला कैट जनवरी 2023 में दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली बन गयी हैं. इसका नेट वर्थ $100 मिलियन यानी की 8.33 अरब से भी ज्यादा है. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम 4 मिलियन फॉलोवर्स के साथ इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है.

अमेरिकन पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट की पेट कैट ओलिविया बेन्सन भी सबसे अमीर जानवरों की लिस्ट में शामिल है. इसका नेट वर्थ $97 मिलियन बताया जाता है, जो कि लगभग 8 अरब के बराबर है.

तीसरी सबसे अमीर बिल्ली लेट जर्मन फैशन डिजाइनर कार्ल ओटो लेगरफेल्ड की चौपेट्टे नाम की बिरमन बिल्ली है. अपने मालिक की संपत्ति में हिस्सेदारी के बाद इसका टोटल नेट वर्थ $13 मिलियन यानी की 1 अरब है.

जिफपॉम-पोमेरेनियन डॉग एक इंटरनेट स्टार है. इसके इंस्टाग्राम पर 9.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जिफपॉम के पास 25 मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है, जिसका एक बड़ा हिस्सा एड से आता है. इसे एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए $32,906 तक मिलते हैं.

हालांकि बेट्टी व्हाइट के फेवरेट डॉग गोल्डन रिट्रीवर पॉन्टियक की 2017 में मौत हो गयी है. लेकिन ऑल अबाउट कैट्स के अनुसार, पॉन्टियक को व्हाइट से $5 मिलियन विरासत में मिले थे.

सबसे अमीर जानवरों की लिस्ट में एक और इंस्टा-स्टार पेट डॉग द पग है. लेस्ली मोजियर के फेमस पूच ने इंस्टाग्राम डील्स, स्पॉन्सर पोस्ट, इंडोर्समेंट से 1.5 मिलियन की संपत्ति बना ली है.

सैडी, सनी, लॉरेन, लैला और ल्यूक ओपरा विनफ्रे के पेट डॉग हैं. अरबपति टॉक शो होस्ट ने अपने विल में इनमें से हर एक को $30 मिलियन का हकदार बनाया है.  इनका अपना ट्रस्ट फंड भी चलता है.

अमीर जानवरो की लिस्ट में एक स्ट्रे कैट का नाम भी शामिल है. टिंकर को 800,000 डॉलर का घर और 226,000 डॉलर का ट्रस्ट फंड दिया गया था.  

VIEW ALL

Read Next Story