जर्मन शेफर्ड ही नहीं, कुत्ते की ये प्रजातियां भी हैं बेहद खतरनाक

May 23, 2024

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक हर साल 4.5 मिलियन लोग डॉग बाइट का शिकार होते हैं

कुत्तों को वफादार जानवरों में शुमार किया जाता है, लेकिन इनकी बाइट से बचकर रहना चाहिए, आइए जानते हैं सबसे खतरनाक कुत्ते कौन-कौन से हैं

1. पिट बुल

'अमेरिकन वेटेरनरी मेडिसिन' की 20 साल की रिसर्च के मुताबिक पिट बुल ने इस पीरियड में 66 लोगों की जान ली, कई देशों में इस प्रजाति के कुत्तों को पालने पर पाबंदी है

2. रॉटविलर

ये बेहद अग्रेसिव डॉग ब्रीड है 20 साल की स्टडी में रॉटविलर डॉग्स ने 39 लोगों की जान ली थी

3. जर्मन शेफर्ड

जर्मन शेफर्ड देखने में भेड़िए जैसा लगता है, इसका वजन 82 पाउंड तक हो सकता है, स्टडी ड्यूरेशन में इस ब्रीज ने 17 लोगों की जान ली थी

4. हस्की

ये आमतौर पर बर्फीले इलाकों में पाए जाते हैं, खतरा महसूस होने पर बेहद हमलावर हो जाते हैं, इसके नाम 15 इंसानी मौतें दर्ज की गईं थीं

5. वूल्फ डॉग हाइब्रिड

इस ब्रीड का जेनेटिक्स भेड़िए के काफी करीब है, कोर्स ऑफ स्टडी के दौरान 14 इंसानी मौतें दर्ज की गईं थीं

6. मालाम्यूट

इस कुत्ते का अपियरेंस हस्की से काफी मिलता जुलता है, लेकिन मालाम्यूट थोड़ा भारी होता है. 20 साल में इसने 12 लोगों की जान ली थी

7. डॉबरमैन

ये प्रजाति देखने से ही बेहद खुंखार नजर आती है, इसे गार्ड डॉग के तौर पर इस्तेमाल कया जाता है, ये बेहद तेजी में आपके मांस को नोंच सकता है

8. चो चो

कुत्ते की ये प्रजाति अजनबियों के लिए काल बन जाती है, स्टडी पीरियड के दौरान इसने 8 लोगों की जान ली थी

9. ग्रेट डेन

ग्रेट डेन को कुत्तों की सबसे बड़ी प्रजातियों में शुमार किया जाता है, लोग इसकी कद काठी देखकर ही डर जाते हैं

10. सेंट बर्नार्ड

ये आमतौर पर इतना अग्रेसिव नेचर का नहीं होता, लेकिन 20 साल की स्टडी पीरियड में इसके ना 7 इंसानी मौतें दर्ज की गई हैं

VIEW ALL

Read Next Story