करवाचौथ पर लगेंगी बला की खूबसूरत, बस एक बार चेहरे पर लगा लें ये रस

Zee News Desk
Oct 31, 2023

Karva Chauth 2023

आलू सेहत के साथ साथ हमारी स्किन के लिए भी बहुत ज्यादा लाभदायक होता है

potato juice for skin

आलू का रास लगाने से हमारी स्किन की अच्छे से सफाई हो जाती है इसलिए ये आपकी स्किन को और भी ज्यादा चमकदार बनाता है

चेहरे पर होने वाले काले दब्बे को दूर करने के लिए भी आप आलू का रास लगा सकते हैं

सॉफ्ट स्किन के लिए आप आलू के रस में अंडे की सफेदी मिलकर लगाएं

आलू के रस में शहद को मिलकर लगाने से आपको कई तरह के लाभ मिलेंगे

आलू के रस और मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक बना कर लगाएं इससे आपको चमकदार स्किन मिलेगी

आलू के रस और टमाटर

इस फेसपैक को लगाने से आपके चेहरे पर होने वाले पिंपल और झुर्रियों से छुटकारा मिल जायेगा

VIEW ALL

Read Next Story