अपनी लाडली बिटिया के लिए चुने अंतरिक्ष से जुड़े ये 7 लकी नाम, चमक उठेगी किस्मत

Zee News Desk
Oct 06, 2024

Carina

लेटिन से लिए इस नाम का मतलब होता हैं ‘प्यारा’. यह दक्षिणी आकाश में तारों के एक समूह का भी नाम है.

Daksha

दक्ष नाम का बड़ा ही महत्व है. इस नाम का अर्थ पृथ्वी और सती से जुड़ा हुआ है.

Aurora

इस नाम का मतलब होता है उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों पर दिखने वाली सुंदर रोशनी. यह नाम आपके घर में खेल रही बेबी गर्ल के लिए बेस्ट होगा.

Halley

यह नाम एक फेमस धूमकेतु से लिया गया है. यह नाम आपके बेबी गर्ल के लिए लाखों में एक हो सकता है. क्योकिं ये बहुत ही रेयर नाम है.

Nashira

ये बहुत ही प्यारा नाम है. इसका मतलब होता है अच्छी खबर लाने वाला. मकर राशि में एक विशाल तारा, नाशिरा कई पॉजिटिव जुड़ावों वाला एक बहुत ही अच्छा और आकर्षक नाम है.

Rhea

रिया शनि का दूसरा सबसे बड़ा चंद्रमा और सोलर सिस्टम के नौवें सबसे बड़े चन्द्रमा का नाम है. ग्रीक मान्यताओं में ये नाम भगवान के मां का नाम बताया जाता है.

Aadvika

यह नाम आपके बेबी गर्ल के लिए बहुत ही यूनिक और प्यारा है. इस नाम के कई महत्त्व है. यह नाम पृथ्वी, भगवान विष्णु और शिव से भी जुड़ा हुआ है.

ये सारे नाम बहुत ही सुंदर और यूनिक होने के साथ ही अंतरिक्ष की रहस्यमय कहानी और महत्त्व को दिखाते हैं.

डिस्क्लेमर

इस स्टोरी में दी गई जानकारी एक सामान्य जानकारी है, Zee News हिंदी इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले.

VIEW ALL

Read Next Story