आखिर क्यों सूखने लगता है मनी प्लान? ये हो सकते हैं कारण

Oct 05, 2024

खूबसूरत है ये प्लांट

घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम कई तरह के प्लांट का इस्तेमाल करते हैं

घर में होती है रौनक

मनी प्लांट लगाने से घर की रौनक और खूबसूरती दोनों बढ़ जाती है

'शुभ है ये पौधा'

कई लोग इस पौधे को शुभ मानते हैं, साथ ही ये हवा को भी साफ करता है

मनी प्लांट के सूखने की वजह

लेकिन आपने अक्सर देखा होगा कि कई घरों में मनी प्लांट सूख जाते हैं, ऐसा क्यों होता है?

1. पानी की कमी

पानी की कमी वो मुख्य कारण है जो मनी प्लांट के सूखने के लिए जिम्मेदार होता है

2. तेज धूप

अगर आप मनी प्लांट को तेज धूप में रखेंगे तो पौधा सूख जाएगा

3. विंटर सीजन

सर्दियों के मौसम में मनी प्लांट को थोड़ी ज्यादा धूप की जरूरत होती है

4. गलत तरीके से कटिंग

मनी प्लांट को सुंदर बनाने के लिए हम कई बार कटिंग करते हैं, लेकिन अगर आप नोड से काटेंगे तो ये सूख जाएगा.

5. पीली पत्तियां हटाएं

जब भी आपको मनी प्लांट में पीली पत्तियां नजर आए उन्हें तुरंत हटाएं, वरना पौधा सूख सकता है

6.अधिक खाद

अगर आप मनी प्लांट में जरूरत से ज्यादा खाद डालेंगे तो ये सूख जाएगा

VIEW ALL

Read Next Story