कई लोगों के होठ बेहद ही काले होते हैं काफी सारे लोगों के स्मोकिंग से भी होते हैं.
काले होठों को गुलाबी
अगर आप चाहते हैं की आप अपने काले होठों को गुलाबी करें तो कुछ उपायों को अपनाना होगा.
उपायों
अगर आपने ये उपायों को कर लिया तो आपके होंठ बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगे.
चुकंदर
चुकंदर शरीर के साथ-साथ आपके होठों के लिए काफी मददगार होगा.
काले होठों में निखार
इसको आप अपने होठों पर भी लगा सकते हैं इससे काले होठों में निखार आएगा.
केसर
केसर अपने चेहरे को खूबसूरत करने के काम आता है पर इसको आप चेहरे पर भी लगा सकते हैं.
खीरे का जूस
खीरे का जूस शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है आपको इसका पेस्ट होठों पर लगाना चाहिए.
बादाम का तेल
बादाम का तेल आपको सोने से पहले लगाना चाहिए इससे आपके होठ खूबसूरत बनागें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)