खाने को बनाना चाहते है और भी स्वादिष्ट, तो त्योहारों पर बनाएं ये 10 तरह के रायते

Zee News Desk
Oct 14, 2024

खीरे का रायते

गर्मियों के मौसम में खीरा खाना बहुत फायदेमंद होता है. इसलिए कसे हुए खीरे को दही में मिलाकर रायते बना लीजिए.

बूंदी का रायते

कुरकुरी बूंदी को दही में मिलाकर खाएं. ये खाने का स्वाद बढ़ा देती है.

प्याज टमाटर का रायते

बेहतरीन स्वाद के लिए बारीक कटे हुए प्याज और टमाटर को दही में मिलाकर खाएं.

पालक का रायते

अगर आप कुछ हेल्दी खाना चाहते है तो आप पालक का रायते बना सकते है. दही में बारीक और पालक को पीसकर दही में मिला लें.

गाजर का रायता

इस रायते का बेहद ही आसान है. कद्दूकस की हुई गाजर को दही में मिला लें और आपका रायता तैयार हो जाएगा.

फलों का रायता

स्वाद और अच्छी सेहत के लिए आप इसमें अंगूर, अनानास और सेब काट कर दही में मिला लें.

लौकी का रायता

लौकी का रायता बनाना भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसको बनाने के लिए आप लौकी को कद्दूकस करके उबाल ले और फिर दही में मिला लें.

उबले आलू का रायते

परफेक्ट खाने की तैयारी कर रहे है तो आप खाने के साथ उबले आलू का रायते बना सकते है. फिर दही में आप मसाला मिलाकर इसका स्वाद बढ़ा सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story