हड्डियों में नई जान भर देगा मखाने का रायता, जानें कैसे बनाएं?

Ritika
Oct 10, 2024

मखाना हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. आपको रोजाना खाली पेट इसको खाना चाहिए.

अगर आप अपनी डाइट में मखाने का रायता शामिल करते हैं, तो गजब के फायदे देखने को मिल जाएंगे.

रोजाना मखाने का रायता खाने से पेट से जुड़ी दिक्कतें काफी हद तक दूर हो जाती है.

आज आपको बताते हैं कैसे आप आसानी से घर पर मखाने का रायता बना सकते हैं.

रायता बनाने के लिए मखाने, दही, रायता मसाला, मिर्च पाउडर, चाट मसाला, गरम मसाला, हरा धनिया कटा, नमक

मखाने को एक कड़ाही में अच्छे से भून लें. मखानों को एक प्लेट में निकालकर अलग रख दें.

एक बर्तन लें उसमें दही मिला दें. अच्छी तरह से फेंट लें. उसमें रायता मसाला, चाट मसाला, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिक्स कर लें.

इसमें अब मखाने को डालकर इसको गाढ़ा कर लें और अच्छे से घूमा दें. इसे हरा धनिया पत्ती डालकर भी गार्निश कर लें.

VIEW ALL

Read Next Story