घी से करें इस जगह मसाज, मिलते हैं गजब के फायदे; जाने तरीका
Zee News Desk
Sep 19, 2023
घी के फायदे
खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही घी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है लेकिन क्या आप जानते हैं यह स्किन को भी गजब के फायदे पहुंचाता है.
त्वचा के लिए फायदेमंद
घी में ब्यूटिरिक एसिड, ओमेगा-3, फैटी एसिड, विटामिन बी-12, विटामिन- ए, डी, ई, और विटामिन- के भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी अच्छे होते हैं.
मसाज
चेहरे पर घी की सिर्फ कुछ बूदों से ही मसाज करने पर गजब के फायदे मिलते हैं और कई स्किन प्रॉब्लम्स से भी राहत मिलती है.
दूर होता है ड्राईनेस
घी नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. इसके मसाज से स्किन, सॉफ्ट, स्मूद और प्लंप बना रहता है.
एंटी एजिंग
ओमेगा-3, फैटी एसिड से भरपूर घी फाइन लाइंस और रिंकल्स को कम करने में मदद करता है. यह बढ़ते उम्र की प्रकिया को धीमा भी करता है.
डार्क सर्कल्स
रात में सोने से पहले आखों के नीचे घी से सर्कुलर मोशन में मसाज करने से डार्क सर्कल्स की समस्या भी बहुत हद तक कम हो जाती
चेहरे पर निखार
घी से मसाज करने पर शरीर में ब्लड सर्कुलेशन काफी अच्छा होता है, जिससे स्किन भी ग्लोइंग और फ्रेश नजर आती है.
होठों को रखता है मुलायम
फटे होठों की समस्या अधिकतर सभी को होती है, ऐसे में घी से मसाज करने से होंठ भी मुलायम और कोमल रहते हैं.
केसर और घी
घी के साथ आप केसर मिलाकर लगा सकते हैं, इससे त्वचा को दोगुना फायद मिलता है और त्वचा मुलायम और शाइनी रहती है.