ये 5 Beard Style बदल सकते हैं आपकी पूरी पर्सनालिटी, जरूर अपनाएं ये ट्रेडिंग लुक्स

Zee News Desk
Dec 18, 2024

लड़के नाई की दुकान पर जाकर सबसे बड़ी दुविधा में सिर्फ इस बात को लेकर होते हैं, कि इस बार कौन सा Beard Style अपनाएं.

आज हम आपको आज के समय में चल रहे सबसे ट्रेडिंग Beard Style के बारे में बताएंगे, जो आपकी पूरी पर्सनालिटी को बदलकर रख देंगे.

Short Boxed Beard

जिन लोगों को पूरी दाढ़ी चाहिए, उनको ये स्टाइल जरूर अपनाना चाहिए. ये गोल चेहरे या अंडेकार चेहरे पर काफी सूट करता है.

Anchor Beard

ये स्टाइल आपकी जॉ लाइन को पतला करके बाकी फीचर्स को शार्प करता है. ये लुक मोटे चेहरों पर अच्छा लगता है.

Royale Beard

ये स्टाइल हर तरह के चेहरे पर अच्छा लगता है. इसमें मूंछे और ठोड़ी के बालों को पतला कर दिया जाता है.

Short Beard with Mustache

ये स्टाइल आपके चेहरे को काफी चार्मिंग बनाता है. इसमें दाढ़ी छोटी और मूंछे ठीकठाक मात्रा में रखी जाती हैं. ये चौकोर चेहरे पर काफी सूट करता है.

Balbo Beard

इस स्टाइल में ठोड़ी पर दाढ़ी रहती है, जो आपके जबड़े को शार्प लुक देती है.

इन स्टाइल्स को दाढ़ी बनवाते समय जरूर ट्राई करें. इससे आपकी पर्सनालिटी में काफी अच्छे बदलाव आएंगे.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story