क्या है ORS बनाने का सही तरीका? Ministry Of Health ने दी जानकारी

Saumya Tripathi
Jul 09, 2024

अक्सर उल्टी, दस्त होने पर हम ORS का इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं ORS कैसे तैयार किया जाना चाहिए?

अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं जिसकी जानकारी खुद Ministry Of Health ने अपने एक्स पेज @MoHFW_INDIA पर साझा की है.

1st स्टेप-

अपने हाथों को साबुन से धोएं.

2nd स्टेप-

पैकेट में से सारा ओआरएस (ORS) पाउडर एक बर्तन डालें.

3rd स्टेप-

उसमें 1 लीटर साफ पानी डालें.

4th स्टेप-

ORS पाउडर तो पूरी तरह से घुलने तक मिलाएं.

5th स्टेप-

ओआरएस घोल को सुरक्षित स्थान पर ढक्कन वाले कंटेनर में रखें.

6th स्टेप-

24 घंटे के भीतर ORS का सेवन करें. वरना इसे फेंक दें

VIEW ALL

Read Next Story