ये 5 चीजें चाय के स्वाद को कर देगी दोगुना, मिलते हैं गजब के फायदे

Ritika
Jun 21, 2024

लोगों के दिन की शुरूआत ही सुबह की चाय से शुरू होती है. चाय में लोग काफी चीजों को भी डालते हैं.

अगर आप अपनी चाय को दोगुना स्वाद देना चाहते हैं, तो कुछ चीजों को मिलाकर चाय बनानी चाहिए.

केसर

चाय के स्वाद को बढ़ाने के लिए आपको केसर को मिलाना चाहिए. चाय में स्वाद और फ्लेवर रोज़ाना अलग हो जाएगा.

स्टार एनिस

स्टार एनिस को भी आप चाय बनाते समय मिला सकते हैं. एनिस अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

दालचीनी

दालचीनी भी चाय के स्वाद को बढ़ाने में मदद करती है.गले में खिचखिच को भी दूर करती है.

लौंग

लौंग सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है. ये सर्दी, खांसी, जुकाम को भी दूर रखती है.

पुदीने

बिना दूध वाली चाय को बनाकर आप उसमें पुदीने को मिला सकते हैं. बेहतरीन फ्लेवर आपको मिलेगा.

इलायची

इलायची स्वाद और सेहत दोनों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. ये चाय के स्वाद को बढ़ाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story