बरसात में गीले हो गए जूते-चप्‍पल तो अपनाएं ये हैक्‍स, फुटवियर कभी नहीं होंगे खराब

Zee News Desk
Jun 29, 2024

अक्सर बरसात के मौसम में जूते-चप्पल गीले होकर खराब होने लगते हैं और आपको काफी नुकसान झेलना पड़ता है.

लेकिन कई ऐसे हैक्स हैं जिन्हे आप अपनाकर अपने फुटवियर को बरसात में गीले होने से बचा और उन्हें लंबे समय तक नया बनाए रख सकते हैं.

अखबार का यूज

गीले जूतों के अंदर अखबार के टुकड़े भर दें. यह नमी को सोखने में मदद करेगा और जूतों को जल्दी सुखाने में हेल्प करेगा.

फैब्रिक सॉफ्टनर शीट्स

जूतों के अंदर फैब्रिक सॉफ्टनर शीट्स रखें. यह न केवल नमी को सोखता है बल्कि जूतों में ताजगी भी बनाए रखता है.

बेकिंग सोडा

घर में खाने वाला सोडा यानि बेकिंग सोडा अपने जूतों के अंदर छिड़कें. यह नमी को सोखने और दुर्गंध को दूर करने में मदद करेगा.

फैन का यूज

जूतों को खुली हवा में सुखाएं या फैन के सामने रखें. यह जल्दी सूखने में मदद करेगा. इसका ध्यान रखें कि जूते सीधे धूप में न रखें, इससे जूते खराब हो सकते हैं.

सिलिका जेल के पैकेट्स

जूतों के अंदर सिलिका जेल के पैकेट रखें. यह बहुत जल्दी नमी को सोखता है. इसे ऑनलाइन या किसी स्टोर से खरीदा जा सकता है.

हेयर ड्रायर

अगर आप जल्दीबाजी में हैं और जूता जल्दी सूखाना हो तो ध्यान से हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें.

साफ और सूखा कपड़ा

कोई भी हैक यूज करने से पहले जूतों को एक साफ और सूखे कपड़े से पोंछ लें ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए. फिर किसी दूसरे हैक को करें.

फुटवियर प्रोटेक्टिव स्प्रे

अपने जूतों को बारिश से बचाने के लिए पहले से ही फुटवियर प्रोटेक्टिव स्प्रे का इस्तेमाल करें. यह स्प्रे आपके जूतों को पानी से बचा के रखेगा.

वॉटरप्रूफ बैग

एक बेहद ही सरल तरीका है अपने जूतों को वॉटरप्रूफ बैग में रखकर बाहर जाना. इससे आपके जूते गीले नहीं होंगे.

VIEW ALL

Read Next Story