दिल्ली के इन मार्केट्स में मिलते हैं सबसे ट्रेंडी और स्टाइलिश कपड़े, 1000 रुपए में भर जाएगा पूरा थैला

Zee News Desk
Jan 06, 2025

दिल्ली में सस्ते और अच्छे गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए कई सारे मार्केट हैं. आइए जानते हैं इन मार्केटों के बारे में

सरोजिनी नगर मार्केट

यहां पर आपको 10 रुपये से 1000 रुपये तक अच्छे गर्म कपड़े मिल सकते हैं. यह बाजार महिलाओं के लिए  काफी सही हैं, जहां लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के कपड़े किफायती दामों पर मिलते हैं.

सदर बाजार

दिल्ली का यह पुराना और सस्ता बाजार हैं, जहां आप सर्दी के कपड़े थोक में भी खरीद सकते हैं. यहां हर  प्रकार के गर्म कपड़े अच्छे दामों पर आपको मिल जायेंगे.

चांदनी चौक

इस बाजार में छोटे स्टॉल्स पर आपको गर्म कपड़े मिल सकते हैं. यहां की गलियों में घूमते हुए आप सस्ते और अच्छे ऊनी कपड़े खरीद सकते हैं.

लाजपत नगर मार्केट

यहां आपको हर तरह के सर्दियों के कपड़े मिल जाएंगे, जैसे वूलन शॉल, पश्मीना शॉल, कॉटन स्टॉल्स और भी.

गांधी नगर मार्केट

यह एशिया का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है, जहां स्वेटर से लेकर जैकेट तक बेहद कम दाम पर मिलते हैं. यहां आपको एक अच्छा स्वेटर 100 रुपये और जैकेट 180 रुपये में मिल सकता हैं.

इन बाजारों में जाकर आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार गर्म कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story