मुख्तार अंसारी के मूछों का स्टाइल कहां से था इंस्पायर्ड?
Ritika
Mar 29, 2024
मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी यूपी के गैंगस्टर-राजनेता था. उसकी मूछों का स्टाइल पुराने समय से चला आ रहा है.
दोनों एक जैसी
मुख्तार की मूछों के स्टाइल को इंपीरियल और हैंडलबार कहते हैं ये दोनों दिखने में एक जैसे ही नजर आते हैं.
इंपीरियल और हैंडलबार मूछों का स्टाइल
आपको बताते हैं आखिरकार इंपीरियल और हैंडलबार मूछों का स्टाइल कहां से इंस्पायर्ड था.
स्पेगेटी मूंछ
हैंडलबार जो की मुख्तार की मूछों का स्टाइल है. ये लंबी और ऊपर की ओर घुमावदार होती हैं. इसका नाम पहले के समय में साइकिल के हैंडलबार पर रखा गया है. पहले के इटालियन पुरुष ऐसे मूछों को रखते थे और इसे 'स्पेगेटी मूंछ' के रूप में जाना जाता था.
यूरोप के सैनिक
यूरोप में भी 19वीं शताब्दी में सैनिक इस स्टाइल की मूछों को रखते थे. पहले के कई अंग्रेजों ने भी हैंडलबार मूछों के स्टाइल को अपनाया.
इंपीरियल मूछें
इंपीरियल मूछें भी हैंडलबार की तरह ही होती है. दोनों समान ही नजर आती हैं. हैंडलबार दिखने में घुमावदार होते हैं लेकिन इंपीरियल तेज किनारों के साथ पतली लेयर में नजर आते हैं.
तेज
अब के लोगों को भी पहले के ये स्टाइल काफी ज्यादा भाते हैं, इससे लुक में अलग ही तेज नजर आता है.
शाही लुक
ऐसी मूछों को रखने से एकदम शाही जैसा लुक नजर आता है.